रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अप्रैल 2021 : नौहट्टा। स्थानीय सभागार भवन में बुधवार को रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अनुराग आदित्य ने किया बीडीओ ने कहा कि बढ़ते करोना सक्रमण को देखते हुआ सरकार के निर्देशों का पालन करना जरूरी है थाना प्रभारी संजय कुमार ने लोगो को बताया कि फिर से करोना संक्रमण में तेजी के कारण सरकार की गाइड लाइन सख्त हो गयी है। जहाँ सोशल डिस्टेंस को मास्क का प्रयोग , तथा डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । साथ ही किसी भी प्रकार का जुलूस भीड़ नही लगाना है। सभी लोग अपने-अपने घर मे त्योहार मनाएंगे। कोविड गाइड लाइन की उलंघन होने पर सम्बंधित व्यक्ति पर कानूनी करवाई किया जायेगा। वही बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को कोविड 19 का टीका करण प्रखण्ड में चल रहा है सभी लोग टीका अवश्य लगवावे तथा दूसरों को जागरूक करे। मौके अंचलाधिकारी बृज बिहारी कुमार पैक्स अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष चन्दीप महतो, देवनंदन महतो, इंजिनियर दयाशंकर कुमार, पदुम प्रसाद, सहित कई सम्मानित लोग मौजूद थे।


