रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । मंगलवार को अनुमंडल विधिक संघ डेहरी के प्रांगण में वर्चुअल कोर्ट के विरुद्ध अधिवक्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया ।धरना की अध्यक्षता उमा शंकर पांडे पूर्व अध्यक्ष डेहरी अनुमंडल विधिक संघ ने की ।धरने में श्री पांडे ने कहा कि विगत 1 साल पूर्व से कोविड-19 के प्रभाव के चलते न्यायालय कार्य पूरी तरह बाधित है। जिससे आम अधिवक्ताओं को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। और अब स्थिति यह हो गई है कि उनका परिवार सड़क पर आने को मजबूर है ।इस स्थिति में पुनः कोर्ट का कार्य वर्चुअल करने से अधिवक्ताओं की स्थिति और भयावह होती चली जाएगी। धरने में अन्य अधिवक्ताओं ने मांग की कि सरकार व माननीय उच्च न्यायालय को अधिवक्ताओं की स्थिति को देखते हुए न्यायालय को फिजिकल कोर्ट करने की अनुमति प्रदान की जाए। जिससे न्याय कार्य भी सुचारू ढंग से चल सके और अधिवक्ताओं की भी स्थिति अच्छी बनी रहे ।धरने में मिथलेश सिन्हा कमल सिन्हा प्रभात कुमार रामनाथ राम कमलेश कुमार मुकेश प्रसाद सोमेश्वर सिंह विजय यादव अर्जुन सिंह प्रवीण दुबे अजय कुमार उमेश यादव मनोज कुमार पांडे चंद्रमौली पांडे अजय दुबे सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।


