रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अनुमंडल के सभी शिक्षण संस्थानों व कोचिंग संस्थानो के शिक्षकों ने काला मास्क एवं बाह पर काली पट्टी बांधकर राजपुर, अकोढ़ी गोला होते हुए डेहरी अनुमंडल पहुंचकर डेहरी एसडीएम को ज्ञापन देते हुए निजी विद्यालय को कोविड प्रोटोकॉल के तहत संचालन करने की अनुमति मांगी।
इस आक्रोश रैली में स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भी शिरकत करते हुए वर्तमान नीतीश सरकार व भाजपा सरकार पर तमाम आरोप मढ़ दिया। बोलने के क्रम में वर्तमान विधायक ने कहा कि सरकार का रवैया शिक्षा विरोधी व जनविरोधी है। देश के सभी लोगों का शिक्षा, मौलिक अधिकार है और आज सरकार मौलिक अधिकारों को ही छीनना चाहती है। करोना महामारी का बहाना बनाकर सरकार राज्य व देश के लोगों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। आज सरकार हर मसले पर असफल है। चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ, नौकरी हो या व्यवसाय।
इस परिस्थिति में आम लोग सरकार के कार्यों से परेशान हैं तथा सरकार मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय लोगो को पूर्ण खत्म करना चाहती है। संविधान को सुरक्षित रखने व जनहित को बनाए रखने के लिए एक जन आंदोलन की जरूरत है। यह जन आंदोलन छात्र व शिक्षक आंदोलन बनेगा तभी सरकार लोगों की बातों को सुनने व समझने के लिए विवश होगी। साथ ही विधायक फतेह बहादुर सिंह ने शिक्षकों द्वारा दिया गया विज्ञप्ति को एसडीएम सुनील कुमार को दिया। जिसमें यह स्पष्ट था कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर के साथ 50% छात्रों की उपस्थिति में विद्यालय संचालित करने का आदेश दिया जाए। जिसे एसडीएम ने ज्ञापन लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए पटना कार्यालय भेजने की बातें कहीं। अंत में प्राइवेट स्कूल एवं वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव समरेंद्र कुमार समीर ने कहा कि 15 अप्रैल को संतपाल स्कूल सासाराम में जिला स्तरीय विद्यालय संचालन को रोकने को लेकर प्रेस वार्ता होगी तथा उस दिन आगे की कार्रवाई पर विचार विमर्श कर पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के सामने रखा जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती, अनिल शर्मा, दीप नारायण पांडे, शंकर प्रसाद, अशोक कुमार त्रिपाठी, रेणु शर्मा, संजू कुमारी, उमा शंकर पाल, राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार इत्यादि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।


