रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2021 : सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर होटल माउंटेन व्यू के समीप मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद मौके से फरार हो गया। जिसमें नासरीगंज निवासी रामजी प्रसाद के पुत्र कृष्णा कुमार उम्र 40 वर्ष की मौके पर हीं मौत हो गई। जबकि उसके संबंधी नोखा निवासी गुड्डू पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में डीएसपी विनोद कुमार रावत ने बताया कि बाइक सवार कृष्णा कुमार एवं गुड्डू पासवान डेहरी जाने के क्रम में एन एच 2 पर दुर्घटना के शिकार हो गए। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा घायल युवक को प्राथमिक उपचार के पश्चात वाराणसी के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।


