रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2021 : सासाराम। रमजान के पवित्र महीने में अनुमंडल क्षेत्र के सभी मस्जिदों में इमाम सहित पांच लोग नमाज अदा कर सकेंगे तथा तरावीह की नमाज सभी लोग अपने अपने घरों पर हीं अदा करेंगे। उक्त निर्णय अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में मोहर्रम कमेटी एवं मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से ली गई। बैठक के दौरान सदर एसडीओ ने कहा कि कोरोनावायरस के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी मस्जिद कमेटियां मस्जिदों के मुख्य द्वार को छोड़कर अन्य सभी द्वार पूर्णतः बंद रखना सुनिश्चित करेंगी तथा लोगों को अपने स्तर से कोविड के रोकथाम हेतु जागरूक करेंगे। बैठक के दौरान एसडीएम ने रमजान पर्व के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई, पेयजल, बिजली आदि सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोविड-19 के रोकथाम हेतु शहर में प्रचार प्रसार कर लोगों से गाइडलाइन के अनुपालन का अनुरोध करेंगे। बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जी एम अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


