रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के घोसिया गांव के पास नोखा से रामनगर जा रहे टेंपो और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिनमें सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । प्राप्त सूत्रों के अनुसार नोखा से रामनगर गांव जा रहे ऑटो गाड़ी और सामने से आ रहे ट्रैक्टर के बीच में आमने सामने टक्कर हो गई । जिनमें रामा शंकर चौधरी , फुलवंती देवी , रंजू देवी , गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया।


