रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के सिसिरित टोला पर गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से चार लोगों की दो बीघे में लगी गेंहू की फसल जल कर राख हो गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी । मौके पर दमकल पहुच कर आग पर काबू पाया । किसान ललन सिह , राम विलास सिह , संतोष सिह , शिवजतन सिह की खेत में आग लगी हैं।


