रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2021 : डालमियानगर : डिहरी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम को तेंदुआ दुसाधी गांव में छापेमारी कर 6 लिटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तेंदुआ दुसाधी गांव के निवासी प्रमोद सिंह नामक धंधेबाज को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी तरफ दो शराबीयो को गिरफ्तार किया गया एक शराबी डेहरी थाना क्षेत्र के राजपुतान मुहल्ला के निवासी अवधेश सिंह, दुसरा अमझौर थाना झेत्र के सुपा सराय निवासी गुड्डू राम नामक शराबीयो को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया ।


