रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2021 : डालमियानगर : डालमियानगर पुलिस ने शराब के मामले में फरार आरोपी को घर से गिरफ्तार किया, थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि फरवरी 2021 मे सिधौली गांव के बधार पुआल के गांज मे छिपा कर 250 लिटर शराब को बरामद किया गया था, उसी समय से प्राथमिकी अभियुक्त सिधौली निवासी विकास यादव नामक धंधेबाज को उसके घर से रविवार की देर शाम को गिरफ्तार किया, सोमवार को जेल भेज दिया गया ।


