रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । छात्र-छात्राएं हमारे देश का भविष्य नहीं कर्णधार भी है ।रोहतास जिले के छात्र छात्राओं ने जो राज्य का नाम रोशन किया वह प्रशंसनीय है। जिले के अग्रणी सांस्कृतिक मंच सोन कला केंद्र द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में टॉप पर रहे जिले के 7 छात्र छात्राओं के दिव्य सम्मान समारोह में हृदय रोग विशेषज्ञ व स्वर्ण कला केंद्र के संरक्षक डॉ एस बी प्रसाद ने कहा कि इन लोगों ने बिहार के पटल पर अटल छाप छोड़ी है ।इन को सम्मान देते हुए सोन कला केंद्र दौरान गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।पूर्व विधायक व केंद्र के संरक्षक इंजीनियर सतनारायण सिंह यादव व सन बीम पब्लिक स्कूल के निदेशक व केंद्र के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पन्नू जी ने बच्चों व उनके माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा घोषणा की कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की जरूरत होगी तो सोन कला केंद्र हर परिस्थिति में उनके साथ है ।समारोह में राज्य के टॉपर प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रमशः संदीप कुमार दिनारा आकाश कुमार तुंबा शिवानंद चौबे कोचस सहित गुलाम कामिल ओसांव नेहा कुमारी तिलौथू खुशबू कुमारी चंदनपुरा तिलौथू को प्रतीक चिन्ह घड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं के माता-पिता को भी अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया ।समारोह का संचालन कला केंद्र के सचिव पारस प्रसाद ने किया समारोह में उपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह राजू सिन्हा प्रीति सिन्हा सत्येंद्र गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


