रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2021 : सासाराम : सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण से दो व्यक्ति की मौत हो गई।यहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 250 के पार हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से एक महिला समेत दो संक्रमित की मौत आज हो गई है। कोविड से मरने वालों की संख्या भी 49 हो गई है। सक्रिय मरीजों में से सात को इलाज के लिए अस्पताल में आइसोलेट किया गया है और 246 को होम आलसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। जिले में कुल 7297 कोरोना के मरीज मिले हैं, जिसमें से 6997 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 622466 सैंपल एकत्र किया गया है। कोरोना मरीजों के लिए डेडिकेटेड कोरोना एम्बुलेंस की भी ब्यवस्था की गई है जो रोगियों को पटना लेकर जाते हैं।



