रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अप्रैल 2021 : नोखा । नोखा प्रखंड के कदवा ,नोनसारी में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है नाम वापसी चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ सभी उम्मीदवार अपने अपने समर्थको के साथ मतदाता का रुझान जानने के लिए कूद पड़े है कदवा मे पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार के साथ आमने सामने टक्कर है जबकि नोनसारी में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार नोनसारी में अध्यक्ष पद के लिए रामजी मिश्रा , बजरंग सिंह , नरेन्द्र दुबे , बिरेन्द्र सिंह , राजीव रंजन , किस्मत अजमा रहे है इस सिट पर कुल दो हजार चौवालिस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे सदस्य पद के लिए कुल उनीस उम्मीदवार मैदान में है जबकि कदवा में अरविन्द सिंह के साथ गौतम सिंह के बिच टक्कर है सदस्य पद के लिए कुल सत्रह प्रत्यासी मैदान में है पैक्स चुनाव सत्रह अप्रैल को होना तय है फिर उसी दिन देर रात तक परिणाम आने की संभावना है चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्यासी अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार शुरू कर चुके है पैसे से वोट खरीदने का दौर जहाँ तेज है वही इस चुनाव में मांस मदिरा का प्रयोग खुल कर हो रहा है पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे रामजी मिश्र ने किसान मतदाता को भरोषा दिलाया की अगर हमारी विजय हुई तो किसानो के धान की फसल खाद्य जन वितरण की सुबिधा देने में न्याय की जाएगी वही कदवा पैक्स अध्यक्ष के लिए ताल ठोक रहे अरबिंद सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहाँ की इस बार किसान किसी के बहकावें में आने वाले नहीं है |


