रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अप्रैल 2021 : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर व बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय संजय जायसवाल के विशेष निर्देश पर 11 अप्रैल को ज्योति बाबा फूले (ज्योति राव गोविंद राव फूले) की जयंती एवं 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बूथ,मंडल व जिला स्तर के नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा 11-14 अप्रैल तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड स्वास्थ्य केन्द्र पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान में शामिल होते हुए टीकाकरण का विशेष अभियान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा आज चलाया गया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का वैक्सीनेशन कराया गया है।

जिसमें तिलौथु प्रखंड मे जिलाध्यक्ष सुशील कु.चंद्रवंशी के नेतृत्व में शशि भूषण प्रसाद, राकेश सिन्हा, संजय तिवारी और मंडल अध्यक्ष विनोद कु.सिंह आदि स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सुशील कु.चंद्रवंशी ने जिलावासियों से अपील की कि टीकाकरण के बावजूद भी जब तक एंटीबॉडी विकसित नही हो जाता तब तक एवं उसके बाद भी जो भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गाईडलाईन जारी किये गये हैं उसका अनुपालन अवश्य करते रहना है जैसे मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाकर रहने की ऐहतियातन जरूरी है। सासाराम सदर अस्पताल में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद,संजय वैश्य,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरताज हुसैन , नगर महामंत्री सरदार अमित सिंह ,उपस्थित रहे ।।

कोरोना वैक्सिन आज लेने वाले विजय अग्रवाल ,विजय कुशवाहा , संदीप श्रीवास्तव , गोपाल प्रजापति , सरदार महेन्द्र सिंह, राम सिंह , बेबी कौर , मनोरमा कौर मनु देवी , गिन्नी देवी , चुनमुन देवी ,रामेश्वर शर्मा , सरताज हुसैन , दिलशाद कुरैशी अशोक कुमारआदि नेता कार्यकर्ता थे।डिहरी में मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ,पूर्व विधायक ई.सत्यनारायण सिंह यादव एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने तथा जिला के सभी मंडलों मे स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण अभियान को भारत के दो महान शिल्पियों के जन्म जयंती के मध्य इस महान कार्य को कर भभारत से इस महामारी को टीकोत्सव महाभियान को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सफल कार्यान्वयन कराकर इस पर विजय पाने का संकल्प लिया।


