
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अप्रैल 2021 : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन शाखा डेहरी की एक आम सभा डेहरी ऑन सोन स्थित बाल वाटिका विद्यालय में की गई | इसकी अध्यक्षता पत्रकार जग नारायण पांडे एवं संरक्षक उमाशंकर पाल ने की | आज की सभा का संचालन जिला महामंत्री अनिल कुमार शर्मा ने किया | सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश था | और आंदोलन करने पर सभी लोग सहमत है | अतः सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि सबसे पहले हम लोग एकजुट होकर एजुकेशन सिस्टम को हर हाल में बंद कर देंगे जिसमें ऑनलाइन क्लास ऑफलाइन क्लास एवं कोचिंग संस्थान को एकजुट होकर बंद रखकर इस मुहिम को आगे बढ़ाना है | और 13 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को एक रूट मार्च तैयार किया गया है | डेहरी अकोढ़ी गोला एवं नासरीगंज के सभी सदस्य गण अकोढ़ी गोला से होते हुए डेहरी अनुमंडल पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देंगे | सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव समरेंद्र कुमार समीर जी ने किया | इस बैठक में प्रशांत कुमार, अरविंद भारती, राजेंद्र प्रसाद , राजीव जी संतोष जी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे|


