लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम , टीम सबल , अर्पण ट्रस्ट एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति , जयपुर के संयुक्त प्रयास से दो दिवसीय शिविर में 109 दिव्यांग नागरिकों को मिला कृत्रिम अंग।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अप्रैल 2021 : सासाराम। ज़िला मुख्यालय सासाराम स्थित संत पॉल स्कूल में प्रांगण में लायंस क्लब ओफ़ सासाराम एवं टीम सबल के संयुक्त तत्वावधान के तहत श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति , जयपुर के माध्यम से 109 दिव्यांग नागरिकों को कृत्रिम अंग निह्शुल्क भेंट स्वरूप दिया गया।

इस कार्यक्रम का के उद्घाटनकर्ता ज़िला के प्रसिद्ध शिक्षाविंद सह लायंस क्लब इंटर्नैशनल के पूर्व ज़िलापाल डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा ने सभी उपस्थित नागरिकों , टीम सबल के कार्यकर्ताओं एवं लायंस क्लब ओफ़ सासाराम के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए सभी चिकित्सकों एवं टेचनिशीयन को साधुवाद दिया और कहा की रोहतास ज़िला में किसी भी संस्था के तरफ़ से आज तक इस तरह कोई शिविर कभी नहीं आयोजित किया गया है। यह प्रथम बार प्रयोग के तौर पर आयोजन करवाया गया है जिसके परिणाम को देख कर सभी लोगों का मनोबल बढ़ा है। साथ ही उन्होंने कहा की ईश्वर अगर कुछ छीनता है तो उसके बदले में हमें बहुत कुछ देता है। ईश्वर पर विश्वास रखे। जब आपकी कमजोरी आपकी ताकत बन जायेगी तो दुनिया का हर असम्भव कार्य कर सकते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजन कुमार सिंह , संयुक्त सचिव वित्त विभाग नई दिल्ली ने कहा की रोहतास ज़िला उनका जन्म्स्थान है और इस धरती पर टीम सबल, अर्पण ट्रस्ट एवं लायंस क्लब के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। हर जीव का जीवन संघर्ष से ही शुरू होता है। जन्म से मृत्यु तक एक संघर्ष है। साहसी व्यक्ति इसका सामना मुस्कुरा कर करते है।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष रितेश सिंह एवं टीम सबल के सौरभ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सचिव अभिषेक कुमार राय , कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रिय, पी॰आर॰ओ॰ गौतम कुमार टीम सबल के धर्मेंद्र भाई , विवेक सिंह , विकास तिवारी , विशाल गुप्ता, गुंजन सिंह, रविशंकर पाण्डेय, सौरभ उपाध्याय, मनीष गुप्ता , दीनबंधु चौबे ऋतुराज , राहुल कुमार, धनेश मिश्रा, अभिषेक पाठक। दिवाकर कुमार , सिद्धार्थ कुमार, सत्यम पटेल , आनंद जी , आदित्य गोलू पाण्डेय, प्रिंस चौबे , रवि रंजन जी तकिया , प्रदीप कुमार , संतोष कुमार मौर्य, विजयंत जी , मंतोश कुमार गुप्ता, रवि जी , दिवाकर पटेल , लीशा खान
बुशरा खान , स्नेहा कुमारी , निधि कुमारी, ऋतु पाण्डेय , हर्ष मिश्रा , शशांक मिश्र, आकाश चौबे ने अहम योगदान किया।


