रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2021 : दिनारा : थाना क्षेत्र के भगिरथा गांव के पास डंपर की चपेट में आने से एक 23वर्षिय युवक की मौत शुक्रवार रात में हो गया।मृतक भगीरथा टोला निवासी दयाशंकर सिंह का बेटा दीपक कुमार बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था इसी बीच मृतक डंपर की चपेट में आ गया। जिसके बाद घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पुरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है । घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी के साथ फरार होने में सफल रहा।थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मृतक के पिता दयाशंकर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।


