रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । प्रखंड क्षेत्र में नए 33 सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। सामुदायिक शौचालय को बनाने के लिए स्थल चयन को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने प्रखंड सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों तथा विकास मित्रों के साथ बैठक किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में निवास करने वाले महादलितों की बस्ती में 21 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया है तथा 33 नए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए महादलित बस्तियों मे स्थल चयन का कार्य किया जा रहा है।


