रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी अनुमंडल विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सचिव क्रमशः उमा शंकर पांडे उर्फ मुटुर पांडे व मिथिलेश कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सिविल सर्जन से डेहरी विधिक संघ में शिविर लगाकर कोविड के टीकाकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर टीकाकरण किए जाने से न्यायिक कार्य में लगे अधिवक्ताओं एवं अन्य कर्मियों को टीका लेने में आसानी होगी और समय की बचत भी होगी। श्री पांडे ने कहा कि सरकार भी कोविड-19 टीके की आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि आम जनों को कोई परेशानी ना हो ।इधर लगभग 1 सप्ताह से टीके की आपूर्ति में कमी देखी गई। जिससे कई लोग अस्पताल से बिना टीका लिए वापस चले गए।


