शाम 7 बजे तक हीं खुलें रहेंगे सभी बाजार, धार्मिक स्थल बंद
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2021 : सासाराम। कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर पूरे विश्व में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार नित दिन नए-नए गाइडलाइन जारी कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती ने वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य सरकार के नए गाइडलाइन के सख्त अनुपालन को लेकर एक अहम बैठक की। इस दौरान डीएम ने कहा कि सरकार के नए गाइडलाइन के तहत जिले भर की दुकानें, प्रतिष्ठान आदि शाम 7 बजे तक हीं कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खुले रहेंगे। जिले वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए नए गाइडलाइन का पालन सबसे सुरक्षित एवं आसान तरीका है।
सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने एवं यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे। ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, बस, कार, टैक्सी सहित सभी तरह के सार्वजनिक व निजी वाहन एक सीट एक व्यक्ति के सिद्धांत पर चलेंगे तथा सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। कोविड-19 संक्रमण काल के इस दौर में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी पालन करना होगा अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, एडीएम लालबाबू सिंह, विक्रमगंज एसडीएम विजयंत कांत, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डेहरी एसडीएम सुनील कुमार, डीएसपी विनोद कुमार रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


