रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अप्रैल 2021 : नोखा। प्रखंड के घोसियाँ पंचायत अंतर्गत रामनगर गाँव के वार्ड नं13 में पानी टंकी गिरने से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के रिपोर्ट पर बीडीओ रामजी पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे पंचायत के मुखियां कबिता देवी,कनीय अभियंता प्रभात रन्जन, तकनिकी सहायक ज्योति कुमारी ,पंचायत सचिव राम प्रवेश पाण्डेय ,पंचायत राज पदाधिकारी अमर पासवान वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शारदा देवी सचिव चंद्रशेखर साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है बीडीओ रामजी पासवान ने कहाँ की जिलाधिकारी के रिपोर्ट मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में नवनिर्मित पानी टंकी की निर्माण में खराब गुणवत्ता,मानक प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कराने, सरकारी राशि का दुरुविनियोग करने,सरकारी राशि का दुरुपयोग करने,को लेकर के प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बिच घोसियाँ पंचायत के मुखियां कबिता देवी ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर कड़ी आपति ब्यक्त की है कबिता देवी ने कहाँ की नल जल का एमबी बुक नहीं हुआ था तो पानी भरने का आदेश कहाँ से प्राप्त हुआ जबकि सरकारी नियम के तहत अभी उसके कार्य भी पुरे नहीं हुए है फिर नल जल चालू करने की इतनी जल्द बाजी क्यों थी इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए


