रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने के लिए अच्छदान के तहत उपलब्ध कराए जाने वाले वाहनों के लिए आवेदन की तिथि में विस्तार किया गया है। योजना के तहत बेरोजगारों को वाहन खरीदने के लिए अनुदान की राशि खाते में उपलब्ध कराई जाती है। जिससे वह वाहन खरीद कर खुद चला सके और रोजगार कर सके। सरकार के द्वारा आवेदन के लिए अंतिम तिथि 8 अप्रैल निर्धारित की गई थी परंतु लक्ष्य के अनुसार आवेदन प्राप्त नहीं होने पर 23 अप्रैल तक इसकी अवधि का विस्तार किया गया है। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को लेकर पर्याप्त आवदेन नहीं प्राप्त हुए थे जिसके तहत लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका था। सरकार के द्वारा इस वर्ष लक्ष्य पूरा करने के लिए तिथि विस्तार किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि वैसे बेरोजगार जिनके पास वाहन चलाने के लिए लाइसेंस है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके उपरांत उनके आवेदनों की सूची प्रकाशित की जाएगी तथा चयन समिति द्वारा उनका चयन किया जाएगा। दवा पति के निष्पादन के उपरांत 10 मई तक योजना को निष्पादित करने का समय निर्धारित किया गया है।


