रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 अप्रैल 2021 : डेहरी : 23 मार्च को विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारद्वाज के डेहरी आवास पर मिलने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कारी सोहैब ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार अपने वादे के अनुसार 19 लाख लोगों को रोजगार नही देती तब तक युवा राजद का संघर्ष जारी रहेगा। अशोक भारद्वाज के सर से निकला लहू बेकार नहीं जाएगा।अशोक भारद्वाज ने कहा कि नीतीश कुमार के दिए घाव से हम कमजोर नही बल्कि और मजबूत हुए हैं।हमारे नेता लालू प्रसाद के 15 रोगों से ग्रसित होने के बाद भी जब जुल्मी सरकार के सामने घुटने नही टेके तो इस छोटी सी चोट से हम डरने वाले नही हैं।


