अग्निकांड में एक महिला सहित दो व्यक्ति की मौत कई घायल।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2021 : हाजीपुर। वैशाली ज़िले के जिला मुख्यालय हाजीपुर में नेशनल सिनेमा के बगल वाली मार्केट में भीषण अगजनी की घटना बुधवार की दोपहर में हो गयी। अग्निकांड में दम घुटने से मां और बेटे की मौत हो गयी है। मार्किट के बंटी भाई कपड़ा दूकान में आग लगी । आग इतना विशाल था कि अग्निशामक की लगभग 10 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गयी तब जाकर चार घण्टे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड की है। जहां राजेन्द्र चौक मार्केट कंपलेक्स में बंटी भाई कपड़ा दुकान में आग लग गयी।इस भीषण आगलगी के कारण अफरा- तफरी का माहौल बन गया। अग्निकांड में जहा महिला समेत एक युबक की मौत हो गयी ।वही एक युवक बेहोश हो गया है।उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जबकि आग में झुलस कर कॉमप्लेक्स मालिक घायल हो गया। घटनास्थल पर लोगो ने बताया कि मार्केट के नीचे तल्ले पर कपड़े की दुकान में आग लगी और देखते ही देखते पूरी मार्केट कंपलेक्स को अपने आगोश में ले लिया।जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची और पूरे इलाके को नाकाबंदी करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाई गई। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 फायर ब्रिगेड की दमकल बुलाई गई। जिसमें पटना और मुजफ्फरपुर की फायर बीग्रेड कि दमकल शामिल है।तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी।सिनेमा रोड में घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा और लोगों की भारी भीड़ जमा रही।आग बुझाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ फायर बिग्रेड एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई। जिसके बाद आग में फंसे एक युवक को बेहोशी की हालत में निकाला गया। जबकि मार्किट में कपड़े दुकान के मालिक बंटी कुमार के बड़े भाई विकास कुमार और उसके मां सुनीता कुमारी की दम घुट कर मौत हो गयी। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। ऐसे में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network