रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2021 : नोखा । प्रखंड सभा भवन में मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी चौदह पंचायत के हुए कार्यो की गहन समीक्षा की गई जिसमे अधुरा पड़े कार्य को 14 दिन के अन्दर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया सभा में मौजूद मुखियां पंचायत सेवक ,वार्ड समिति को बताया गया की अपने वार्ड में नाली गली पीसीसी ढलाई नल जल योजना को हर हालत में 14 दिन के अन्दर पूरा कर ले नहीं तो कड़ी करवाई की जाएगी प्रखंड विकाश पदाधिकारी रामजी पासवान ने कहाँ की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चौदह पंचायत में चल रहे कार्य की प्रति दिन समीक्षा की जा रही है इस कार्य में कोई लापरवाही करने वाले पर कठोर करवाई की जाएगी बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी अमर पासवान मुखियां कबिता देवी ,उर्मिला देवी ,अशरफ अली ,रिंकू देवी ,पुष्पा देवी ,अशोक भारती ,चितरंजन तिवारी ,गाँधी चौहान ,पंचायत सचिव मनोज कुमार ,राम प्रवेश पाण्डेय योगेन्द्र साह ,झालास पाण्डेय सहित कई लोग थे


