रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2021 : सासाराम, पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। डीएम ने वेयरहाउस में उपलब्ध ईवीएम व वीवीपैट की संख्या के बारे में जानकारी ली।राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव में ईवीएम के प्रयोग का निर्देश अभी जिला प्रशासन को नहीं मिला है। लेकिन ईवीएम से चुनाव कराये जाने के लगाए जा रहे कयास के बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में है।निरीक्षण के दौरान डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।निरीक्षण के दौरान ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय , अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रावत,ईवीएम के नोडल पदाधिकारी सह ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के अलावा राजद के प्रतिनिधि के रुप में शमसुल हक अंसारी समेत कई राजनैतिक दल उपस्थित थे।


