डीएम ने विकास एवं राजस्व संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर जारी किए दिशा निर्देश
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2021 : सासाराम। विकास एवं राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण एवं समीक्षा के उद्देश्य से कोचस प्रखंड सह अंचल कार्यालय का बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सात निश्चय योजना अंतर्गत नली गली, नल जल, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, लोहिया स्वच्छ अभियान, जल जीवन हरियाली, मनरेगा, ग्राम परिवहन योजना, बाल विकास परियोजना सहित दाखिल खारिज, भूमि विवाद, एलपीसी परिमार्जन आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर कई दिशानिर्देश जारी किए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल, नली गली योजना का निश्चय पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अपलोड नहीं करने, योजना का अभिलेख अपडेट नहीं करने, योजनाओं का सही अनुश्रवण नहीं करने एवं ससमय योजना का कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण कोचस प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, सभी पंचायत तकनीकी सहायक, लेखापाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर से स्पष्टीकरण की मांग कर अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत प्रखंड में लक्षित 23 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण अगले दस दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश देते हुए डीएम ने अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कोचस को योग्य भूमिहीन लाभुकों के आवंटित भूमि को चिन्हित कर आवास निर्माण प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया है। वहीं आवास योजना में प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने बलथरी,गारा एवं चितांव पंचायत के आवास सहायक से स्पष्टीकरण की मांग कर अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का भी निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि प्रखंड अंतर्गत निर्मित 5 पंचायत सरकार भवन एवं हस्तांतरित भवन का वरीय अधिकारी स्थल निरीक्षण एवं जांच कर लोक सेवा का अधिकार से संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन अनिवार्य रूप से जारी करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने लोक साक्षात्कार के तहत परिवाद पत्र, मनरेगा लाभुकों के शत-प्रतिशत प्रोत्साहन राशि भुगतान, जल जीवन हरियाली प्रतिवेदन आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुमताज, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीपीओ सुनीता कुमारी, वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय, डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


