रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2021 : सासाराम। रोहतास: नोखा प्रखंड के घोसिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत बनाए गए पानी टंकी से मजदूर की मौत मामले में कनीय अभियंता, स्थानीय मुखिया समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दोषी कनीय अभियंता प्रभात रंजन के साथ-साथ तकनीकी सहायक ज्योति चौधरी ,अमर पासवान प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नोखा , मुखिया आरती देवी, पंचायत सचिव रामप्रवेश पांडेय एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शारदा देवी व सचिव चंद्रशेखर साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।
डीएम ने कहा है कि पंचायत के वार्ड 13 में नवनिर्मित पानी टंकी ध्वस्त हो गया था। जिसमें मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था। जांच में पाया गया कि नवनिर्मित पानी टंकी के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को नजर अंदाज किया गया था।


