रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अप्रैल 2021 : नोखा। नोखा नगर परिषद के नारा स्वच्छ नोखा, सुंदर नोखा के नारों पर यहाँ फिलहाल पानी फिरता नजर आ रहा है नगर परिषद स्वच्छता को लेकर कितना भी दावा साफ सफाई प्रकार कर लें लेकिन कुछ तश्वीरें यहाँ के हालात का कुछ और ही बयाँ कर रही हैं। नगर परिषद के कर्मियों व पदाधिकारियों की निष्क्रियता से डस्टबिन,कूड़ा कचरा,आहर, पईन में भर दिया जाता है वहीं शहर में सफाई की हालत किसी से छिपी नहीं है हालात यह है कि कूड़ों-कचरों का उठाव एक सप्ताह में भी शहर में नहीं होता हैं। नगर परिषद के वार्ड नं 07 पूर्व मुख्य पार्षद का ही वार्ड को ही देख लीजिए यह तो महज बानगी हैं। पूरे शहर के हालात यही है यहां के स्वच्छ नोखा,सुंदर नोखा स्वच्छता अभियान पर नगर परिषद नोखा कितनी गंभीर है इसका पता इसी से चलता है कि शहर में बाटें गए डस्टबिन नालों में पाए जा रहे है लेकिन नगर परिषद इससे अंजान हैं। बहते हुए जल को किस प्रकार प्रदूषित करने का काम किया जा रहा नगर परिषद के कचरे के डब्बों को किस प्रकार खुलेआम फेंक दिया जा रहा हैं। इससे फैलते प्रदूषण से भयावह संक्रामक बीमारी फैल सकती हैं शहरवासियों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन की इसकी जवाबदेही बनती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network