रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अप्रैल 2021 : तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू प्रखंड के चंदनपुरा निवासी सुनील प्रसाद की बेटी खुशबू कुमारी बनी प्रखंड टॉपर ,खुशबू कुमारी तीन भाई के बाद सबसे छोटी है । जो पढ़ने में बहुत ही तेज़ व प्रतिभाशाली है । उन्होंने 2021 के मैट्रिक परीक्षा में 473 अंक लाकर रोहतास जिला में अपना नाम रौशन किया है । सबसे ताज्जुब की बात है की गणित में 100 में 100 अंक लाने वाली खुशबू कुमारी का इंटरव्यू पटना में हुवा जिसमे उन्होंने सभी प्रश्नों के सही जवाब दिए। अपनी सफलता का श्रेय अनिल सर, मिथलेश सर, सोनू सर एवं अजीत सर के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य मुल्क राज सिंह को देती हैं । उससे भी ज्यादा क्रेडिट चंदनपुरा निवासी तिलौथू प्रखंड विख्यात समाजसेवी ओमप्रकाश ब्याहुत “ओम जी” को अपनी सफलता के पीछे का राज और श्रेय देती हैं। खुशबू कुमारी ने बताया कि ओम जी की आर्थिक मदद हमारे लिए मील का पत्थर साबित हुई। जिन्हेंने मुझे मन लगा कर बिना किसी चिंता का पढ़ाई में लगने को कहा। और मैं उनके विश्वास पर खरी उतरी। यह खबर सुनते हैं तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी सत्यानंद कुमार ,सुनील कुमार,प्रभु यादव ने खुशबू कुमारी को पैन और डायरी देकर सम्मानित किया, वही चंदनपुरा निवासी मानव अधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष धनेंद्र कुमार ने अपने गांव के नाम रोशन करने के लिए बधाई एवं खुशबू के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी


