रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अप्रैल 2021 : नोखा । नगर परिषद नोखा में बस स्टैंड पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत आधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया है । यह मॉडल शौचालय तो बना दिया गया है। लेकिन लोगों को यूरिन त्यागने के लिए मूत्रालय की व्यवस्था नहीं की गई है । जिसे लेकर लोगों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषकर महिलायो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।स्वस्छ भारत मिशन के तहत सभी सार्वजनिक जगह पर शौचालय का निर्माण कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । लेकिन इसमें नगर परिषद नोखा का तुगलकी फरमान के कारण स्वस्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है । यूरिन त्यागने के लिए बस स्टैंड पर मूत्रालय नही बनने के कारण बालिका विद्यालय के मुख्य गेट पर ही लोग मूत्र त्याग करने को मजबूर है । नही तो शौचालय में जाने पर पाँच रुपये देने पड़ते है। गर्स उच्च विद्यालय के मुख्य गेट पर कोशोरियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । बस स्टैंड पर यात्री के आने जाने पर जहा जगह मिला यूरिन की त्याग करने को मजबूर है। बीपीएल परिवार के लोगो को पाँच रुपये , 10 रुपये जोड़ कर परिवार का पोषण करने को मजबूर है ।कोरोना काल मे बढ़ती बेरोजगारी के कारण परिवार चलना मुश्किल है इस परिस्थिति में जब यूरिन त्यागने के लिए पाँच रुपये देने को मजबूर है । नही तो खुले में मूत्र त्यागने को । नगर परिषद के इओ से लोगो ने शिकायत करते है तो केवल कार्रवाई की बात कह कर टाल देते है । इस संबंध में इओ बंसन्त कुमार ने बताया कि यह गलत है । शौच के लिए पैसे लिया जा रहा है। अगर इस प्रकार को शिकायत आती है तो संवेदक को चिट्ठी भेज कर करवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network