हरदुआ पुल के निकट छोड़ा गया गड्ढा ।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी रोहतास मार्ग एनएच टू सी पर हदहदवा पुल के निकट निर्माण कंपनी द्वारा छोड़ा गया गड्ढा मौत का कुआं बन गया है। इंद्रपुरी से डेहरी तक समानांतर नहर निर्माण का कार्य कर रही कंपनी के द्वारा एनएच टू सी पर पुल का निर्माण किया गया है । परंतु निर्माण कार्य के समय छोड़ा गया गड्ढा अभी तक भरा नहीं गया है। जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। साइकिल सवार मोटरसाइकिल सवार लोग प्रतिदिन उस गड्ढे में गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं। पुल निर्माण के समय नुकीले लोहे की रॉड को भी हटाया नहीं गया है जो मौत का पर्याय बना हुआ है। रास्ते से आने जाने वाली वाहने को दुर्घटना का कारण बन रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जल संसाधन विभाग से कई बार गड्ढा को शीघ्र भरने की मांग किया गया है। परंतु निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के द्वारा अनदेखी की जा रही है। शहरवासी धीरज चौधरी राजेंद्र सिंह उपेंद्र यादव सत्येंद्र यादव ने बताया कि पुल के निकट छोड़ा गया गड्ढा मौत का कुआं बन गया है। अब तक दर्जन भर लोग गिरकर घायल हो गए हैं। यह सड़क अति व्यस्त सड़क है तथा इस पर भारी संख्या में बड़ी एवं छोटी वाहनों का परिचालन होता है। डालमिया सीमेंट फैक्ट्री तथा सोन नदी से बालू लेकर प्रतिदिन भारी वाहनों का परिचालन होता है तथा यह गड्ढा दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। किसी दिन बड़ी दुर्घटना घटित होगी जिसके पश्चात पीड़ितों के आंसू पोछने के लिए भी अधिकारी कम पड़ेंगे। लोगों ने बताया कि इसी रास्ते छात्र-छात्राएं कॉलेज में स्कूल जाती हैं जो प्रतिदिन गड्ढे में गिरते हैं फिर भी अधिकारी चुपचाप बैठे है। अगर शीघ्र ही इसे भरा नहीं किया तो विवश होकर मोहल्ले के लोग आंदोलन करेंगे।


