चौराहों पर आगजनी व तोड़फोड़ कर छात्रों ने मचाया उत्पात, समाहरणालय परिसर में भी लगाई आग
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अप्रैल 2021 : सासाराम। पूरे देश में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सोमवार को शहर के गौरक्षणी स्थित शिक्षण संस्थानों को बंद कराने गए प्रशासनिक अधिकारियों पर कोचिंग संचालकों एवं छात्रों ने तीखी नोक झोंक एवं मारपीट के पश्चात हमला बोल दिया। लाठी डंडे एवं पत्थरों से लैस उग्र छात्रों ने अधिकारियों के काफिले पर जमकर पत्थरबाजी की। जिससे सभी अधिकारी एवं पुलिस बल भाग खड़े हुए। वहीं देखते ही देखते उग्र छात्रों का हुजूम गौरक्षणी से लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहे तक फैल गया तथा उपद्रवियों ने इस दौरान दर्जनों सरकारी वाहन, निजी वाहन, होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, रोड लाइट आदि को निशाना बनाकर उन्हें तहस-नहस कर दिया। उपद्रवियों के अलग-अलग समूहों ने इस दौरान शहर के धर्मशाला मोड़, कचहरी मोड़ आदि जगहों पर भी तोड़फोड़ कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया तथा सरकारी संपत्तियों का जमकर नुकसान किया। इसके अलावे शहर की मुख्य सड़कों की दुकानें भी खुलने के साथ हीं बंद हो गई तथा ठेले खोमचे वाले इधर-उधर भागने लगे। तीन-चार घंटे तक चले उपद्रवियों के तांडव से शहर की मुख्य सड़कों पर अफरातफरी का माहौल रहा तथा चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मी बेबस नजर आए। अनियंत्रित होती स्थिति को देख भारी संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारियों की टीम आनन-फानन में पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पहुंची तथा उपद्रवियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना चाहा। लेकिन उपद्रवियों ने डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें अपर अनुमंडल पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरेशी, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इसके पश्चात प्रशासन में सख्त रुख अपनाते हुए उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ें तथा खदेड़ना शुरू कर दिया। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों ने 16 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया। हालांकि जिला प्रशासन ने तनाव को देखते हुए एहतियातन शहर के मुख्य सड़कों पर जगह जगह भारी पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा तथा बाजार भी बंद रहे।
उपद्रवियों ने समाहरणालय परिसर में लगाई आग

उग्र छात्रों की भीड़ ने घटना के दौरान जिला समाहरणालय रोहतास को भी अपना निशाना बनाकर परिसर में उत्पात मचाया। इस दौरान उग्र भीड़ ने परिसर में खड़े दर्जनों सरकारी वाहनों एवं भवनों के शीशे तोड़ डालें तथा वाहन शेड को आग के हवाले कर दिया। परिसर की बाउंड्री पर लगे रेलिंग, लाइट, होर्डिंग आदि को क्षतिग्रस्त कर जमकर पत्थरबाजी की गई। जिसमें जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उग्र भीड़ की पत्थरबाजी से समाहरणालय परिसर भी ईंट पत्थरों से पूरी तरह पट गया।


