कोविड गाइडलाइन को लेकर जिलेवासियों से डीएम एसपी ने की अपील

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अप्रैल 2021 : सासाराम। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने सोमवार को जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि महामारी की द्वितीय लहर पूरे देश, राज्य तथा अपने ज़िले/शहर में फैल रही है। इसका मुकाबला करने के लिए हमे भीड़-भाड़ से बचना, सामाजिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना, वैक्सीन लेना आदि कार्य करना है। जिसको ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन करें। ये आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही बनाया गया है। आपका साथ मिलेगा तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के आदेश से बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। जिसके अनुपालन के क्रम में सोमवार को अधिकारियों ने जब गौरक्षिणी स्थित कोचिंग संस्थानों के संचालकों को कोचिंग कक्षाएं बंद करने का निदेश दिया तो कोचिंग संचालकों ने ना केवल इसका विरोध करते हुए बंद कराने गए अधिकारियों से बदसलूकी की बल्कि उपस्थित छात्रों को उकसा कर सुनियोजित एवं कुत्सित मंशा से ना केवल गौरक्षिणी इलाके बल्कि ज़िला समाहरणालय पर छात्रों की भीड़ लेकर हमला कर दिया। जिसमें अधिकारी एवं कई पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई।

वहीं घटना के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा छात्रों को उकसाया भी गया तथा भीड़ का हिस्सा बनकर उपद्रव भी किया। कोचिंग संचालकों और असामाजिक तत्वों के बहकावे में छात्रों की अराजक भीड़ ने हिंसा और आगजनी का सहारा लिया। यह कृत्य ना सिर्फ निदंनीय है बल्कि सख्त कानूनी कार्रवाई को भी आमंत्रित करता है। जिससे छात्रों का भविष्य बर्बाद हो सकता है। वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित छात्रों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे छात्रों का ना चरित्र प्रमाण पत्र बनेगा तथा ना ही उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी तथा छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर डीएम एसपी ने कहा कि आप स्वयं विचार करें कि क्या आप अपने बच्चों का अच्छा भविष्य देखना चाहते हैं या उन्हें हिंसा एवं अराजकता फैलाने के एवज में उनपर कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। फैसला आपका है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन हमेशा छात्रों एवं आम जनों के साथ है तथा जिला प्रशासन सदैव छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। साथ हीं जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने शहर और ज़िले को बेहतर बनाने में अपना योगदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network