
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अप्रैल 2021 : सासाराम : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में कोरोना गाइड लाइन के तहत कोचिंग संस्थान बन्द कराने गए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ के बाद उग्र छात्रों ने समाहरणालय और पोस्ट ऑफिस चौक पर आगजनी , तोड़फोड़ और पथराव किया है । इस घटना में पुलिस कर्मी समेत दर्जनों लोग घायल हो गए और दर्जनों गाडियो में तोड़फोड़ की गयी है । जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक आशीष भारती मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है | उपद्रव के दौरान पुलिस ने सोलह छात्रों को गिरफ्तार किया है । हंगामा रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है । पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में बताया है किन्तु तनाव बरकरार है ।


