
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अप्रैल 2021 : सासाराम : पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष आनंद ने रोहतास जिला के नगरवासियों एवं अभिभावकगण के नाम सन्देश दिया है की कोरोना महामारी की द्वितीय लहर पूरे देश, राज्य तथा अपने ज़िले/शहर में फैल रही है। इसका मुकाबला करने के लिए हमे भीड़-भाड़ से बचना, सामाजिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना, वैक्सीन लेना इतियादी कार्य करना है। आपको विदित है कि इस क्रम में, राज्य सरकार के आदेश से, बिहार के सभी स्कूल,कॉलेज,कोचिंग संस्थान 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। उक्त के अनुपालन के क्रम आज अधिकारियों द्वारा जब गौरक्षिणी स्थित कोचिंग संस्थानों के संचालकों को कोचिंग कक्षाएं बंद करने का निदेश दिया गया तो कतिपय कोचिंग संचालकों ने ना केवल इसका विरोध करते हुए बंद कराने गए अधिकारियों से बदसलूकी की बल्कि उपस्थित छात्रों को उकसा कर सुनियोजित एवं कुत्सित मंशा से ना केवल गौरक्षिणी इलाके बल्कि ज़िला समाहरणालय पर छात्रों की भीड़ लेकर हमला किया, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई,आगजनी की । इसमें कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा छात्रों को उकसाया भी गया तथा भीड़ का हिस्सा बनकर उपद्रव भी किया गया। उक्त अराजक हमले में ना केवल कई पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी बल्कि सामान्य जन भी घायल हुए। कोचिंग संचालकों और असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न छात्रों की अराजक भीड़ ने हिंसा और आगजनी का सहारा लिया।सभ्य समाज के लिए यह कृत्य ना सिर्फ निदंनीय है बल्कि सख्त कानूनी कार्रवाई को भी आमंत्रित करता है।

हमारे बच्चे हमारा भविष्य हैं। परंतु कतिपय कोचिंग संचालकों तथा असामाजिक तत्वों के द्वारा छात्रों के माध्यम से कराया गया यह कुकृत्य उन छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर सकता है।
हमें विभिन्न स्रोतों से उक्त कुकृत्य के वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुए हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित छात्रों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे छात्रों का ना चरित्र प्रमाण पत्र बनेगा तथा ना ही उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी। ऐसे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। आप स्वयं विचार करें कि क्या आप अपने बच्चों का अच्छा भविष्य देखना चाहते हैं या उन्हें हिंसा एवं अराजकता फैलाने के एवज में उनपर कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। फैसला आपका है।अब तक कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस एवं प्रशासन हमेशा छात्रों एवं आम जनों के साथ है। मैं सदैव छात्रों का उज्जवल भविष्य चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि ये छात्र बड़े होकर देश के जिम्मेदार नागरिक बनें।
अंत मे आप सबों से अपील करूँगा कि अपने शहर और ज़िले को बेहतर बनाने में अपना योगदान करें। साथ ही कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से अनुपालन करें। ये आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही बनाया गया है। आपका साथ मिलेगा तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। रोहतास पुलिस तथा ज़िला प्रशासन का साथ दें।रोहतास पुलिस तथा ज़िला प्रशासन सदैव आपके साथ रहेगा।


