रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 अप्रैल 2021 : सासाराम। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने स्वच्छ भारत अभियान के तह्त रविवार को एक बार फिर काली स्थान मंदिर की साफ सफाई की। सफाई से पहले आने वाले नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए बैठक भी किया गया। इस दौरान हर एक मंदिर की साफ सफाई करने का संकल्प लिया गया। साफ सफाई का नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद् सासाराम नगर मंत्री पियूष बजरंगी और उप नगर मंत्री प्रज्जवल बजरंगी ने किया। बजरंग दल के नगर संजोयक सिधार्थ बजरंगी ने काली मंदिर की साफ सफाई के बाद लोगो को जागरुक करते हुए कहा की साफ सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए।साफ सफाई से किसी प्रकार की बिमारीयों से हमलोग दूर रह सकते है। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के उप नगर मंत्री प्रज्जवल बजरंगी ,सानू,विशाल,अक्षांश, स्न्दीप, मनीष, आकाश, यश, कन्हैया, गोलू, समर्थ, सत्यम, आदित्य आदि उपस्थित रहे।


