रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 मार्च 2021 : सासाराम : इंद्रपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी बराज के निकट सोन नदी में डूबने से चार 4 लोगों की मौत होने की सूचना है। थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने बताया कि दावथ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोवाथ दर्जी मोहल्ला से स्कॉर्पियो से युवक इंद्रपुरी बराज पर मंगलवार की देर शाम घूमने आए थे ।घूमने के क्रम में स्नान करने लगे। स्नान करते समय नदी किनारे लगे पत्थर पर से पैर फिसल जाने के कारण सोन नदी के गहरे पानी में चले गए।और डूब गए। गोताखोरों के माध्यम से शव की खोजबीन जारी है। डूबे हुए लोगों में नगर पंचायत निवासी सलीम कुरेशी का पुत्र मोहम्मद शाहनवाज कुरेशी उम्र 15 वर्ष अब्बास इदरीसी का पुत्र ओसामा इदरीसी उम्र 18 वर्ष लालबाबू इदरीसी का पुत्र प्रिंस उर्फ राजा बाबू ,और इरशाद इदरीसी का पुत्र सल्लू इदरीसी ( 15 वर्ष )की डूबने की सूचना है ।जिसकी गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए लोगो की बरामदगी नहीं हो सकी है ।घटना के संदर्भ में स्थानीय लोग बताते हैं कि घूमते घूमते बराज के निचले हिस्से में जहां पानी जमा होता है ।सभी लोग स्नान कर रहे थे। और पत्थर पर पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए।काफी प्रयास के बाद भी निकल नहीं सके और डूब गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाने को दी गई। तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर थाना इनके साथ आए अन्य मित्रो के सहयोग से दुबे स्थल पर खोज बीन की जा रही है। वही परिजनों का कहना है कि गांव के अन्य नौजवानों के साथ सभी लोग सासाराम स्थित चंदन शहीद के पास मेला में घूमने आए थे। घूमने के बाद बराज घूमने चले आए थे। जहां इस तरह की घटना हुई है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष के साथ अंचलाधिकारी डिहरी अनामिका कुमारी, पुलिस अंचल निरीक्षक विनय कुमार समेत कई लोग पहुंचे हुए हैं। सब की खोजबीन जारी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए है।समाचार लिखे जाने तक खोज बीन जारी है।


