वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष ने लिया कोविड-19 का टीका
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 मार्च 2021 : डेहरी ऑन सोन ।सीनियर सिटीजन संघ के अकोढ़ीगोला प्रखंड अध्यक्ष जगदीप पांडेय ने कहा कि कोविड सील का इंजेक्शन पूरी तरह सुरक्षित है.इसे लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है.इसका शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.इसलिए सभी सीनियर सिटीजन को यह इंजेक्शन अवश्य ही लेना चाहिए. श्री पांडेय ने शुक्रवार को अपनी धर्मपत्नी पूनम पांडेय के साथ शहरी पीएचसी,ईदगाह मुहल्ला पर कोविड-19 का इंजेक्शन लिया.मौके पर पूनम पांडेय ने कहां कि कुछ लोगों द्वारा इस इंजेक्शन को लेकर लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं जो सरासर गलत बात है. चिकित्सा प्रभारी डॉ रीना कुमारी ने मौके पर कहा कि अभी 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 का इंजेक्शन दिया जा रहा है.सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आने वाले दिनों में 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को भी इंजेक्शन देने का कार्य शुरू होगा.उन्होंने शहर के सभी बुजुर्गों से अपील किया कि वह अपना आधार कार्ड लेकर केंद्र पर आएं और अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इंजेक्शन अवश्य लें. टीका लेने पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 के टीके से होने वाले फायदे के संबंध में बताते हुए मौके पर डॉ अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि आज भारत विश्व के अग्रणी देशों में पहले पायदान पर है जो अपने देश ही नहीं विश्व के नागरिकों को सबसे सटीक व सबसे सुरक्षित कोविड टीका बिना किसी पैसे का देने की व्यवस्था किया है.मौके पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ीं नीलम यादव, जमीला,फूल कुमारी,अमित कुमार आदि ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को कोविड का टीका देने में भरपूर सहयोग किया.


