रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 मार्च 2021 : सासाराम : उत्पाद विभाग की टीम ने शहर से लेकर गांव तक शराब तस्करों के विरूद्ध नकेल कसने में जुटी है. लगातार छापेमारी में वाहन व शराब बरामद हो रहा है. गुरूवार की रात उत्पाद विभाग टीम ने संझौली में जांच अभियान चलाया. जिसमें एक कार के साथ 30 पेटी शराब जप्त किया है. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संझौली में एक कार में लदे शराब की सूचना प्राप्त हुई. वैसे की शराब लदे कार का पीछा किया गया. पुलिस को पिछा करता देख शराब तस्कर शराब लोडेड कार को सड़क पर छोड़ कर भाग निकला. उन्होंने बताया कि शराब लदे कार को जप्त किया गया है.


