रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 मार्च 2021 : सासाराम। किसानों के समर्थन एवं तीनों कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जिले के राजद, एनसीपी, भाकपा माले एवं विभिन्न किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के तहत सड़क जाम किया। भारत बंद का नेतृत्व कर रहे विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने लगभग दो घंटे तक शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे को जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की अवहेलना करते हुए पूरी तरह तानाशाह रवैया अपना रही है तथा नए नए कानून लाकर देश को गुलाम बनाना चाहती है। वहीं प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अशोक बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ जो कृषि कानून लेकर आई है उसे जल्द रद्द किया जाए। सरकार किसान विरोधी ही नहीं देश विरोधी भी है। आज पूरा भारत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी एवं महंगाई की मार झेल रहा है। साथ हीं बिहार में अफसरशाही अपने चरम पर है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। साथ हीं बंद को जन अधिकार पार्टी एवं किसान महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया। मौके पर युवा राजद के जितेंद्र नटराज, एनसीपी नेता आशुतोष सिंह, अयोध्या राम, सुरेंद्र पासवान, धर्मेंद्र बैठा, कामरेड सुभाष यादव,भगत सिंह, छात्र नेता मनीष कुमार, छोटू कुमार, रामेश्वर पासवान, राहुल कुमार, श्याम सुंदर पाल, सुजीत कुमार उर्फ निरंजन, सोनू दबंग, अभिषेक निराला सहित कई किसान मजदूर एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network