मृतक द्वारा इनकार करने पर भी माँ के कहने पर गया था बाजार
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2021 : दिनारा : थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर नटवार पेट्रौल पंप के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से एक साईकिल सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । घटना की सुचना मिलते हीं नटवार थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के सांथ घटना सथल पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत बताया। उधर मृतक के पिता ने शव के पास रोते बिलखते हुए बताया की लड़के के लाख मना करने के बावजूद उसकी माँ ने उसे आज हीं बाजार से घरेलू सामान खरिद कर घर लाने को कहा । लेकिन उसके माँ क्या पता की वहां मेरे लड़के की मौत इंतजार कर रही है। वहीं घटना के संबंध में नटवार थाना प्रभारी ने बताया की मृतक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी ददन यादव का 22 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र कुमार यादव बताया जाता है। उन्होंने बताया की मृतक साइकिल से नटवार की तरफ जा रहा था की नटवार की तरफ से दिनारा की ओर जा रही अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट मे आने से उसकी मृत्यु हो गई। पिकअप वैन पर फर्निचर लदा हुआ है चालक पिकअप वैन छोड़कर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने वैन को जप्त कर लिया है वहीं शव को पोस्टमार्म हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेजा जा रहा है।


