चिंताजनक स्थिति में सासाराम रेफर
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 मार्च 2021 : करगहर रोहतास – सासाराम चौसा पथ पर सेमरियां मिल के समीप बुधवार को एक सवारी का टायर फट जाने से गांडी अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से टकरा गयी.जिससे सवारी गांडी में बैठे तीन महिला व एक पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गये.घायलों में उचितपुर निवासी हरिवंश कुमार की 55 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी,पड़हुती गांव निवासी नथुनी राम की 55 वर्षीय पत्नी मुनेश्वरी देवी,पडहुती निवासी भिखारी राम की 60 वर्षीय पत्नी चंपा देवी व पडहुती निवासी भिखारी राम का 40 वर्षीय बेटा मुन्ना राजा शामिल है.स्वास्थय विभाग के एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया.घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि सवारी गांडी सासाराम से यात्री को लेकर पडहुती गांव जा रहा था तभी सेमरिया मिल के समीप अगला टायर फट जाने के चलते गांडी सडक किनारे पेड से टकरा गयी.जिससे गाडी में बैठे चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये .


