रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 मार्च 2021 : नोखा। नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न भागों में नगर आवास विभाग के तहत 15 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से पेयजल सुलभ कराने के लिए नल जल का कार्य किया गया है। कार्य एजेंसी द्वारा वार्ड नं 07 के मुहल्ले की सड़कों में गड्ढे खोदकर लगभग डेढ़ साल से काम धीमी गति से चल रहा है। जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड संख्या 07 की वार्ड पार्षद ताराचंद सिंह ने बताया कि कार्य कराने वाली एजेंसी द्वारा वार्ड संख्या 07 में सभी गलियों में गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे कई लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। घर से बाइक एवं गाड़ी निकालने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही रात में पैदल चलने पर अबतक कई लोग गड्ढे में भी गिर गए हैं। समाजसेवी धनजी शर्मा महेंद्र सिंह कहते हैं कि नगर परिषद कार्यालय के बगल में आरा सासाराम मुख्य सड़क से छतौना भलुआहीं मार्ग में भी गड्ढे कर छोड़ दिए गए हैं। सभी गलियों में पीसीसी सड़क तोड़ पाइप बिछाकर ऐसे ही छोड़ दिया गया है। जबकि संविदा के वर्क ऑर्डर में सड़क की ढलाई भी किए जाने का प्रावधान है। कार्य एजेंसी के संवेदक सुभाष सिंह ने कहा है कि पाइप लाइन का कार्य पूरा कर लेने के बाद जहां-जहां टूटा फूटा है, वहां पीसीसी कर दी जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कनीय अभियंता अंकुर गगन ने बताया कि कार्य को नियम अनुकूल तरीके से किया जा रहा है पहले पाइप बिछाई जा रही है उसके बाद घर घर नल का कनेक्शन देने के बाद गड्ढा को भर दिया जा रहा है वैसे कार्य एजेंसी को शहरवासियों की सुविधा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश भी दिया गया है |


