रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : तिलौथू : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तिलौथू नगर इकाई द्वारा राधा शांता महाविद्यालय के प्रांगण में शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सह मंत्री रमेश भारद्वाज तथा संचालन राजेश रावत ने किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह एवं अभाविप के जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रो संजय कुमार सिंह ने कहा कि भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु के जीवन से देश के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने कहा कि जब देशवासियों के लिए स्वाधीनता और स्वतंत्र राष्ट्र एक स्वपन्न मात्र थे उस समय भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव ने अपने बलिदान से न सिर्फ समस्त क्रान्तिकारियों में एक आदर्श स्थापित किया बल्कि करोड़ों युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित किया। इनका बलिदान अनंत काल तक देशवासियों के लिए प्रेरणादाई रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन नगर एसएफएस प्रमुख पंकज कुमार ने किया। मौके पर प्रो प्रमोद सिंह, नगर सह मंत्री दीपक कुमार, राजेश रावत, भोला कुमार, रमेश भारद्वाज, संदीप कुमार, विशाल कुमार, संजीव कुमार उपस्थित थे।


