रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : डेहरी ऑन सोन । होली शबे बरात व रामनवमी को लेकर डेहरी नगर थाना में शांति समिति की एक बैठक एसडीपीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न समुदायों के लोगों ने विभिन्न समस्याओं को रखा। वक्ताओं ने कहा कि डेहरी एक आदर्श नगर है यहां गड़बड़ी की आशंका नगण्य है फिर भी प्रशासन को हर जगह कड़ी नजर रखनी चाहिए। शांति समिति के लोग भी प्रशासन के साथ है। एसडीपीओ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह से बचें ।ऐसी कोई सूचना मिले तो प्रशासन को तुरंत खबर दे। पर्व के दौरान डीजे व पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ।सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कराना प्रशासन का दायित्व है ।उन्होंने शांति समिति के सदस्यों के पर्व के दौरान चौक चौराहों पर प्रशासन के साथ बने रहने का अनुरोध किया। उन्होंने गुंडा रजिस्टर में नाम वालों को थाना में परेड करने का आदेश थाना अध्यक्ष को दिया ।बैठक को जदयू के अरुण कुमार पूजा समिति के विनय बाबा विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष मुटुर पांडे अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह बालाजी जदयू के लल्लू चौधरी प्रमोद महतो सुरेंद्र चौधरी मुमताज अंसारी पीर मोहम्मद राइन दीपक शर्मा रवि शर्मा दारा सिंह मोद नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया ।बैठक में अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी वीडियो अरुण कुमार सिंह थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता सहित शांति समिति के अन्य लोग उपस्थित थे।


