रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 59 वाहनों को जप्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि काराकाट नासरीगंज दरिहट डेहरी तथा इंद्रपुरी थाना पुलिस द्वारा इस पर कार्रवाई करते हुए ओवरलोडेड बालू लदा 35 ट्रक 1 हाईवा तीन ट्रैक्टर तथा 20 खाली ट्रक जप्त किया है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि गत 21 मार्च को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम मदैनी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से अज्ञात अपराधियों द्वारा लाल रंग की डीसीएम ट्रक संख्या बीआर 24 जी ए 6306 की चोरी कर ली गई थी ।मामले की गंभीरता को देखते हुए सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए ट्रक को बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा पर चंदौली जिला के इलिया थाना के सहयोग से ट्रक को बरामद कर लिया गया ।साथ ही इस कांड में संलिप्त चार अपराधियों कौसर अली शरीफ खलीफा जीशान खान उर्फ बौना सोनू कुरैशी सभी जिला कैमूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


