रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : नोखा। प्रखंड सह अँचल कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक के हड़ताल के कारण प्रखंड क्षेत्र में 2 लाख परिवारों का स्वास्थ्य बीमा फंस गया है। स्थायी नियुक्ति करने और बेलट्रॉन की ओर से दक्षता परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रखंड के कार्यपालक सहायक पंद्रह मार्च से हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने की योजना कार्यपालक सहायक के हड़ताल में फंस गया है। प्रत्येक परिवार का पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा इस कार्ड के अंतर्गत बनना है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में 213351 परिवारों का इस योजना के तहत कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था। प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में कार्ड बनाने के लिए कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई, लेकिन महज 4644 परिवारों का इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा सका है, जो लक्ष्य का सिर्फ 13 प्रतिशत है। आयुष्मान भारत योजना के प्रखंड समन्वयक ने बताया कि 17 फरवरी से 31 मार्च तक सभी पंचायतों में एक साथ कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया था। बता दें कि अपनी स्थायी सेवा और वेतन वृद्धि को लेकर कार्यपालक सहायक हड़ताल पर हैं। राज्य सरकार की ओर से डीएम को हड़ताल समाप्ति कराने की पहल कराने का निर्देश दिया गया है। अगर सेवा में वापस नहीं आते हैं तो उन्हें नियोजन से मुक्त करने का निर्देश दिया गया है।


