रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : सासाराम। भगत सिंह नौजवान सभा ने मंगलवार को भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस पर रैली का आयोजन कर भगत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण किया। समाजवाद, पूंजीवाद, दलाल नौकरशाहों के खिलाफ नारा बुलंद करते हुए शहीदों के याद में 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। सभा की अध्यक्षता कामरेड सोनू दबंग एवं संचालन कामरेड प्रकाश कुमार ने किया।सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश व राज्य सरकारे सभी सरकारी संपत्तियों को प्राइवेट कर विदेशी और देशी पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है। शिक्षा, चिकित्सा जैसी बुनियादी व आवश्यक कल्याण की योजनाओं को समाप्त कर रही है। सभा को संबोधित करने वालों में भाकपा माले के जिला सचिव नेता कामरेड अशोक बैठा , अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के नेता सुभाष यादव,, सुरेंद्र पासवान, नथुनी राम ,कामेश्वर पासवान मुनेश्वर गुप्ता ,श्याम सुंदर पाल, अभिषेक कुमार ,सोनू दबंग, रंजन, मुकुल बैठा ,धर्मेंद्र बैठा राहुल पासवान, महेंद्र पासी, छोटू कुमार, ओम प्रकाश गोण, बबन राम, शंभू शाह एवं अरुण बैठा शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर शहीदे ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 90वां शहादत दिवस के मौके पर नौजवान भारत सभा ने युवा संकल्प मार्च निकाला और भगत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण करने के पश्चात कुशवाहा सभा भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन संगठन के जिला सचिव संजय क्रांति ने किया। इस दौरान देश के मौजूदा हालात और साम्राज्यवाद का बढ़ते हस्तक्षेप के संबंध में चर्चा की गयी। मौके पर आर. पी. सिंह (अधिवक्ता) जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह , नौजवान भारत सभा के जितेंद्र कुमार, शशांक वर्मा, चंदेश्वर कुमार , लालबाबू एवं अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के सुनील कुमार उपस्थित रहे।


