जीवनदाता ईश्वर है, रक्तवीर है उसका दूत। रक्तदान कर जान बचाए, रक्त वीर उसका प्रतिरूप|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 मार्च 2021 : भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी के स्मृति में “सबल” द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 23 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान के दौरान काफी संख्या में वैसी भी युवा रहे जो पहली बार रक्तदान करके उत्साहित दिखे, रक्तदान शिविर को निजी हॉस्पिटल के प्रांगण में आयोजित किया गया। रक्तदान सम्बन्धी भ्रांति को लेकर एन एम सी एच के डॉक्टर संजीव परासर ने कहा कि रक्तदान करने से हम स्वयं डायबिटीज, सुगर, उच्च रक्तचाप, एवम अन्य ऐसे घातक बीमारी से बच सकते हैं।

वहीं सबल एक समजिक संस्था के इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता कर रहे क्षितिज सिंह ने बताया कि रक्तदान कर हम समाज के लोगो का भला कर सामाजिक समरसता एवं भाईचारा को मजबूत करने के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते हैं। वहीं संस्था के सचिव रविशंकर ने बताया कि गत वर्ष 14 जून 2020 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भी रक्तदान कराया गया था। एवम साल में सस्था के द्वारा दो बार रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है एवं जो रक्तदान के माध्यम से रक्त प्राप्त हुआ है समय समय पर उस रक्त की जरूरत किसी को भी शहर में पड़ता है तो उन्हें उपलब्ध कराया जाता है एवम रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए यही रक्तदान का मूल उद्देश्य है एवम यह रक्त प्रदान कराने का सेवा सबल के द्वारा पूरे वर्ष जारी रहता है एवम इसे पिछले दो वर्षों से सबल द्वारा शहरवासियों के सहयोग से जारी है जो भारत के 10 बड़े शहरों में जारी है।


