रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 मार्च 2021 : संझौली(रोहतास)। सोमवार को दोपहर लगभग 2.40 बजे थाना क्षेत्र के संझौली मुख्य पथ के आरा-सासाराम एसएच 12 पर काली स्थान के समीप अचानक ऑटो पलटने से 55 वर्षीय महिला बुरी तरह घायल हो गयी । घायल महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी उपचार के लिए लाया गया। जहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने घायल महिला को बेहतर उपचार के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घायल महिला बुकनाव निवासी महंगू पासवान की पत्नी 55 वर्षीय फूलझारो देवी बताया जा रहा है ।


